#StopVivekBindra : अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव है तो, दो बहुत बड़े युटयुबर्स के आपस में विवाद के बारे में जरूर सुना होगा, वे दो युटयुबर्स है संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा जो की दोनों मोटिवेशनल स्पीकर है, और बिजनेस का ज्ञान देते रहते हैं जिससे बहुत लोगों को फायदा पहुंचा है। इन दोनों का विवाद सोशल मीडिया पर पूरा छाया हुआ है इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब और X (पूर्व ट्विटर) पर भी पूरा ट्रेंड कर रहे है । असल में दोनों में विवाद है क्या इसे जानने के लिए इस न्यूज़ को पूरा पढ़ें-
Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy :
यूट्यूब ( YouTube )और विभिन्न सोशल मीडिया पर संदीप महेश्वरी (Sandeep Maheshwari) और विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra )के बीच में विवाद ट्रेंड कर रहा है संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब पर 2.83 करोड़ सब्सक्राइबर हैं वहीं विवेक बिंद्रा के यूट्यूब पर 2.14 करोड़ सब्सक्राइबर है । विवेक बिंद्रा यूट्यूब के साथ-साथ एक उद्यमी भी है । जानिए इन दोनों के बीच आखिर क्या है विवाद शुरुआत से।
इन दिनों यूट्यूब और विभिन्न सोशल मीडिया पर दो बड़े यूट्यूबर के बीच जंग छिड़ी हुई है पहले यूट्यूबर है संदीप महेश्वरी जो भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर है और दूसरे हैं विवेक बिंद्रा जी जो एक मोटिवेशनल मोटिवेशनल स्पीकर के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी है। विवेक बिंद्रा यूट्यूब के अलावा बड़ा बिजनेस डॉट कॉम (business.com) के फाउंडर और सीईओ भी है, यह दोनों बड़े यूट्यूबर के बीच यूट्यूब सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, X (पहले ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर भी सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। वही समाज का एक बड़ा तबका संदीप महेश्वरी को सपोर्ट कर रहा है तो दूसरा तबका विवेक बिंद्रा को, तो आखिर इन दोनों के बीच विवाद है क्या और विवाद कहां से और कैसे शुरू हुआ इसे जानने के लिए बने रहिए हमारे ब्लॉग के साथ :
दोनों के बीच विवाद है क्या और शुरू कहां से हुआ है ?
असल में यह विवाद उसे वक्त शुरू हुआ जब संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर 11 दिसंबर 2023 को बिग स्कैम एक्सपोज्ड ('Big Scam Exposed' ) से एक 10 मिनट का वीडियो डाला बस पूरा विवाद इसी वीडियो से शुरू हुआ इस वीडियो में तीन लड़कों ने यह आरोप लगाया कि उन्होंने भारत के काफी बड़े यूट्यूबर से एक बिजनेस का कोर्स खरीदा जिसमें उन लड़कों को उस कोर्स में बिजनेस सिखाया जाना था, बिजनेस सीखने के लिए ही यह कोर्स खरीदा था। लेकिन ऐसा कुछ सिखाया गया नहीं जो लड़कों का कहना है । उन लड़कों का कहना है कि उसे कोर्स का वैल्यू शून्य हैं। और उन लड़कों से कहा गया अगर आप पैसा अपना निकालना चाहते हैं तो यही कोर्स आगे दूसरे को सेल कर दीजिए और अपना कमीशन लेकर अपना पैसा निकाल सकते हैं, जितना कोर्स सेल कीजिएगा उसका 33% आपको मिलता रहेगा जिससे कि आप अपना पैसा निकाल कर उससे भी मुनाफा कमा सकते हैं तो लड़कों का कहना है कि जब उसे कोर्स में कोई वैल्यू ही नहीं है तो उसको आगे कैसे सेल करें जबकि उसे वीडियो में संदीप माहेश्वरी द्वारा किसी का नाम लिए बगैर या वीडियो बनाया गया था, लेकिन विवेक बिंद्रा जी ने अपने ऊपर लेकर, यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट डाला और इस पोस्ट में विवेक बिंद्रा ने संदीप महेश्वरी को टारगेट करते हुए कहा कि संदीप जी ने मेरा बिजनेस को लेकर लोगों के बीच भ्रम फैला रहे हैं जबकि यह स्कैम नहीं है यह एक बिजनेस मॉडल है जो हम लोगों को बिजनेस सीखते हैं ।
विवेक बिंद्रा जवाब
इससे लोग आईबीसी (IBC- Independent Business Consultant) बनकर हमारे साथ जुड़कर पैसा कमाते हैं। मेरा बिजनेस को बदनाम किया जा रहा है।
जिसके जवाब में संदीप महेश्वरी ने भी यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट डाल कर रेस्पोंड किया, और फिर क्या था।
जिससे दोनों में विवाद शुरू हुआ और लोग अपना-अपना राय देने लगा।
0 टिप्पणियाँ