अमीर खान ने लिखा था खून से लव-लेटर, ऐसा क्या हुआ था जो कि रीना दत्त से 16 साल बाद टूटा था रिश्ता !!


अमीर खान ने लिखा था खून से लव-लेटर, ऐसा क्या हुआ था जो कि रीना दत्त से 16 साल बाद टूटा था रिश्ता !!


  Real Reason Amir Khan and Reena Dutt Divorce:बॉलीवुड फिल्म के सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्त संग लव मैरिज की थी। ऐसा क्या हुआ था, जिसके कारण 16 साल बाद दोनों अलग हो गए, आखिर क्यों टूटा था ऐसे स्टार कपल का रिश्ता जानें तलाक की असली कारण !!

    Amir Khan और Reena Dutt कि लव स्टोरी 

    अमीर खान ने लिखा था खून से लव-लेटर, ऐसा क्या हुआ था जो कि रीना दत्त से 16 साल बाद टूटा था रिश्ता !!

      बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान का जन्मदिन आने वाले 14 मार्च को है इनका जन्म 14 मार्च 1965 में महाराष्ट्र में हुआ था, आमिर खान और रीना दत्त की लव स्टोरी बहुत चर्चा में रहा था, जानकारों की मानें तो आमिर खान ने रीना दत्त को खून से लिखकर लव लेटर दिया था। हालांकि रीना दत्त और आमिर खान अभी अलग हो चुके हैं, लेकिन रीना दत्त आमिर खान का जिंदगी का अहम हिस्सा अभी भी है। बात करें 2001 के तो उस टाइम के सुपर हिट फिल्म लागान रिलीज हुई थी। इस दौरान आमिर खान और रीना दत्त के अनबन की खबरें आने लगी थी, फिल्म लागान के दौरान आमिर, फिल्म के असिस्टेंट प्रोड्यूसर किरण राव से नजदीकियां बढ़ गई थी, 

    अमीर खान ने लिखा था खून से लव-लेटर, ऐसा क्या हुआ था जो कि रीना दत्त से 16 साल बाद टूटा था रिश्ता !!

          किरण के काम और हौसले से अमीर खुश रहते थे। इसी बीच आमीर और किरण राव के बीच प्रेम का तार जुड़ने लगे थे। किरण राव से शादी करने के लिए आमिर को अपनी पहली बीवी रीना दत्त को तलाक देना पड़ा। जानकारों के मुताबिक आमिर खान को रीना दत्त को 50 करोड़ रूपया एलिमनी के तौर पर देने पड़े थे । आमिर और रीना का तलाक 2002 में हुआ था, इस तलाक को उस समय का सबसे महंगा तलाक माना गया।

    16 साल बाद दोनों हुए थे अलग वजह था...

    अमीर खान ने लिखा था खून से लव-लेटर, ऐसा क्या हुआ था जो कि रीना दत्त से 16 साल बाद टूटा था रिश्ता !!

            आमिर खान और रीना दत्त दोनों ने लव मैरिज की थी। इस शादी में दोनों के परिवार में से कोई राजी नहीं था, लेकिन आमिर और रीना एक दूसरे के बगैर रहने के बारे में सोच भी नहीं पा रहे थे। और क्या था दोनों ने अपने मां-बाप के खिलाफ जाकर कर दोनों ने अपनी मर्जी से शादी कर ली थी। इस शादी को लेकर भी बॉलीवुड में बहुत चर्चा में हुआ था, काफी दिनों तक दोनों ने अपनी शादी छुपा कर रखी। आमिर और रीना के जब शादी हुई तब रीना है स्टूडेंट थी, वह बाकायदा अपनी घर में रहते हुए स्कूल जाती रही, आमिर अपनी फिल्म कयामत से कयामत तक की शूटिंग करते रहे शादी के बाद आमिर के परिवार वालों ने रीना को कबूल कर लिया। लेकिन कुछ सालों बाद रीना और आमिर के बीच दरार की खबरें आने शुरू हो गई, इस दरार की वजह प्रीति जिंटा को माना गया था, आमिर और प्रीति जिंटा उस समय एक फिल्म दिल चाहता है में काम कर रहे थे। उसी दौरान दोनों का अफेयर का चर्चा खूब थे। कुछ रिपोर्टर्स के मुताबिक प्रीति जिंटा के चलते आमिर,रीना से अलग रहने लगी थी। पानी को ऊपर जाता देख प्रीति जिंटा घबरा गई, और उसने आमिर के साथ के अफेयर को नकार दिया। इसके बाद आमिर और रीना के बीच ठीक तो हो गया, लेकिन के कुछ वक्त बाद ही आमिर का नाम किरण राव के साथ जुड़ने लगा। आमिर ने किरण राव के साथ रिश्ते को छुपाया नहीं और शादी करने का फैसला भी कर लिया। आमिर के इस फैसले से रीना को गहरा धक्का पहुंचा लेकिन वह चाह कर भी कुछ कर नहीं पाए। आखिर में आमिर ने किरण राव के लिए रीना दत्त को तलाक दे दिया और इस तलाक के लिए उन्हें रीना को तकरीबन 50 करोड रुपए देने पड़े।

        फिर दोनों हाल ही में अपनी बेटी हीरा खान और नूपुर सीखने की शादी में साथ-साथ दिखे। Read More POCO X6 And POCO X6 Pro: पोको ने लॉन्च किया दो दमदार फोन, जो गेमिंग के लिए है खास

    Latest Update





    Ira Khan-Nupur Wedding: न हिंदू, न मुस्लिम, आमिर खान की बेटी आयरा खान ने की क्रिश्चियन वेडिंग, सामने आया वीडियो

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ