CrowdStrike क्या है ? जिसको माना जा रहा है माइक्रोसॉफ्ट का क्रेश होने का कारण आइए जानते हैं विस्तार से


CrowdStrike : शुक्रवार 19 जुलाई को दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स को ब्लू स्क्रीन का सामना करना पड़ा। इससे उनके सिस्टम अपने आप स्टार्ट या शटडाउन होने लगे। टेक्निकल जैसे कंपनियों ने कहा कि हाल ही में हुए क्रश क्राउडस्ट्राइक अपडेट की वजह से हुई है। इसका बड़ा ग्लोबल इंपैक्ट हुआ इस क्रश ने दुनिया भर में कारोबार को प्रभावित किया। जिसमें बैंक्स, एयरलाइंस, मीडिया आउटलेट्स भी शामिल है। इस वजह से इन सभी उनके कामकाज में काफी असर पड़ा और यह क्रश पूरे दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है।
इसमें यह बताया गया है कि सिस्टम में गंभीर समस्या आई है। आपके सिस्टम को रीस्टार्ट करने की जरूरत है। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने यह साफ नहीं किया कि यह आउटरेज क्राउडस्ट्राइक की वजह से हुआ है कि नहीं। इस बीच दुनिया भर में क्राउडस्ट्राइक की चर्चा होने शुरू हो गई। 

आईए जानते हैं एक क्राउड स्ट्राइक आखिर है क्या?

CrowdStrike क्या है ? जिसको माना जा रहा है माइक्रोसॉफ्ट का क्रेश होने का कारण आइए जानते हैं विस्तार से

क्राउडस्ट्राइक यूएस बेस साइबर सिक्योरिटी कम्पनी है यह कंपनी को अपने आईटी सिक्योरिटी मैनेजमेंट करने में मदद करती है। यानी वह सब कुछ एक्सेस करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करते हैं, इसका प्रायमरी फंक्शन कंपनी को प्रोटेक्ट करना, डाटा को सुरक्षित रखना और साइबर हमले से भी सुरक्षा प्रदान करना है। इसके बड़े कस्टमर में ग्लोबल बैंक हॉस्पिटल और एयरलाइंस है।
हाल के वर्षों में साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में तेजी से बदलाव हुआ है क्योंकि ग्लोबल लेवल में बड़े बिजनेस को टारगेट करके हमले बढ़ गए हैं। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा कंपनियां अपने कस्टमर के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए क्राउडस्ट्राइक जैसे फार्मो की ओर रुख कर रहे हैं।

आईए जानते हैं कि आखिर क्राउडस्ट्राइक का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?

कंपनी के में प्रोडक्ट में से CrowdStrike Falcon एक है। जिससे इसकी वेबसाइट पर साइबर सिक्योरिटी खतरों से निपटने के लिए हमले का रियल टाइम इंडिकेटर ऑटोमेटेड प्रोटेक्शन बताया गया है। क्राउडस्ट्राइक फेल्कन का इस्तेमाल दुनिया भर के हजारों कंपनियां डाटा की सुरक्षा के लिए प्रयोग करते हैं।
19 जुलाई शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट के इस प्रोडक्ट के आउटरेज होने और सर्वर ठप हो जाने के कारण बताया जा रहा है। इस हफ्ते की शुरुआत में क्राउडस्ट्राइक के अपने प्रोडक्ट फेलगन अपडेट का ऐलान किया था। इसमें कहा गया था कि सिक्योरिटी फीचर्स को बेहतर करने के लिए है। यहीं से मामला बिगड़ा।

CrowdStrike के सीईओ ने कहा सेवा जल्द होगी शुरू

CrowdStrike ने अपनी गलती स्वीकार की है। कंपनी के सीईओ ने कहा है कि एरर की पहचान कर ली गई है और जल्द ही इसे दूर करने के लिए एक अपडेट रिलीज की जा रही है। क्राउडस्ट्राइक के इस अपडेट के कारण भारत के कई अस्पताल भी प्रभावित हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ