Namibia vs Oman: T20 World Cup नामीबिया ने हारा हुआ मैच, सुपर ओवर में जीता करिश्माई तरीके से !

Namibia vs Oman: T20 World Cup 2024 में रोजाना रोमांचक और शानदार मुकाबला देखने को मिल रहे। हैं, लेकिन इस टी20 वर्ल्ड कप में पहला सुपर ओवर भी देखने को मिला, आइए जानते इस सुपर ओवर में क्या हुआ विस्तार से  

Namibia vs Oman: T20 World Cup

यह सुपर ओवर ओमान और नामीबिया के मुकाबले में देखने को मिला जिसमें हारा हुआ मुकाबला नामीबिया ने जीत लिया। पहली पारी में बल्लेबाजी करने आये ओमान ने पुरे 20 ओवर में 109 रन बनाये थे, जिसमें नामीबिया के सामने 110 रन के लक्ष्य रखा। जिसका सामना करने आये नामीबिया के टीम ने एक दम जीत के करीब थे। लास्ट ओवर में नामीबिया को मात्र 5 रन चाहिए थे, लेकिन लास्ट ओवर में ओमान के गेंदबाज मेहरान खान ने मात्र 4 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए जिसके चलते मैच टाई हो गया। और मैच सुपर ओवर में चली गयी। लास्ट ओवर के लास्ट गेंद में 2 रन चाहिए थे, जिसको लेकर विकेट कीपर भी आगे आ गये थे, गेंद में बहुत स्विंग देखा गया, रन आउट के चान्स भी बना लेकिन रन आउट नहीं कर पाए, इसके साथ मैच ड्रा हो गया।

Namibia vs Oman: T20 World Cup 2024

सुपर ओवर (Namibia vs Oman Super Over)

आये जानते हैं, पुरे सुपर ओवर की कहानी, सुपर ओवर में नामीबिया पहले बल्लेबाजी करने आई क्यों की नियम के मुताबिक, नामीबिया के तरफ से बल्लेबाजी करने आये डेविड वीजा और इरासमस आये और ओमान तरफ से गेंदबाज बिलाल ने गेंदबाजी मौर्चा संभाला। सुपर ओवर में नामीबिया ने 21 रन बना दिए। जो टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बन।

नामीबिया 6 गेंद में कुछ इसप्रकार रन बटोरे 

  • पहली गेंद  = 4 रन 
  • दूसरी गेंद  = 6 
  • तीसरी गेंद = 2 
  • चौथी गेंद  = 1 
  • पांचवीं गेंद = 4 
  • छठी गेंद = 6 
ओमान के लिए बल्लेबाजी करने आये नसीम खुशी और मकसूद और नामीबिया के लिए गेंदबाजी करने आये डेविड वीजा ही आये क्यों कि नामीबिया की सबसे अनुभवी खिलाड़ी है डेविड वीजा, इस सुपर ओवर में ओमान का एक विकेट गिरा नसीम खुशी के रूप में, इसतरह से ओमान सुपर ओवर में 10 रन ही बना पाए और मैच हार गये।

ओमान 6 गेंद में कुछ इसप्रकार रन बनाए  

  • पहली गेंद  = 2  
  • दूसरी गेंद  = 0  
  • तीसरी गेंद = W  
  • चौथी गेंद  = 1 
  • पांचवीं गेंद = 1 
  • छठी गेंद = 6 
इसप्रकार से नामीबिया ने ये मैच जीत लिए। लेकिन किसी ने ये सोचा नहीं था, की ये मैच सुपर ओवर तक जाएगा, क्यों कि अंतिम ओवर में मात्र 5 रन चाहिए था। ओमान के गेंदबाज मेहरान खान की तारीफ करनी होगी क्यों कि उनहोंने मात्र 4 रन ही खर्च किये। इसलिए ये कहा जाता है की ये खेल नसीबों का खेल है। अगर उस लास्ट के ओवर में रन आउट कर पाते तो शायद ओमान ये मैच 1 रन से जीत जाती लेकिन इस मैच में नामीबिया की भाग्य ने साथ दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ