विराट कोहली से पंगा लेकर रातों रत फेमस हुए अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक का जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है, आईपीएल 2023 एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंटस का मुंबई इंडियन्स हाथों 81 रनों से करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर LSG तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक छाया हुआ है | इस हार के बाद लखनऊ सुपर जायंटस की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गये है |
दरअसल, विराट कोहली से विवाद के बाद लखनऊ सुपर जायंटस के गेंदबाज नवीन-उल-हक भारतीय फैन्स के निशाने पर है, भारतीय फैन्स अक्सर इस खिलाड़ी का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाते नजर आ रहे है | हालांकि नवीन-उल-हक ने मुंबई इंडियन्स बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाए, सपने स्पेल के 4 मुंबई इंडियन्स का 4 विकेट भी चटकाए | लेकिन इस मैच में फील्डिंग के दौरान भारतीय फैन्स पीछे से उनको चिढ़ाने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है. यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है |
मुंबई इंडियन्स के खिलाफ लखनऊ की 81 रनों के शर्मनाक हार के बाद RCB फैन्स नवीन-उल-हक के मजे लेते हुए मजाकिया अंदाज में मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल कर रहे हैं जिसका सोशल मीडिया पर हल-चल मचा हुआ है |
इसे भी पढ़े : Biography of Surya Kumar Yadav
नवीन-उल-हक का फोटोज आम के साथ काफी शेयर किया जा रहा, इसका कारण यह समझा रहा है की एक मैच में जब विराट कोहली जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गये थे तो नवीन उल हक ने अपने instagram स्टोरी में आम का फोटोज शेयर किये थे जिसे RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली से जोड़कर देखा जा रहा है | इसलिए LSG के हार के बाद RCB फैन्स खूब मजे ले रहे हैं |
Le : #rcbians after todays match#mumbaiindians #RohitSharma #mivslsg #naveen_ul_haq #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/ng8dryVFK6
— Rahul rana (@born2tweett) May 24, 2023
Chennai fans chanting #kohli #kohli When Naveen comes on strike. Lol.
— Monti kumar (@Montikumar47501) May 24, 2023
We are known as knowledgeable Chennai crowd for a reason😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂#ViratKohli #naveenulhaq pic.twitter.com/XrqePYxh9Y
😂😂meeru happyehh ga @RCBTweets
— NANI DHFM™ (@____Nanii) May 24, 2023
Naveen-ul-Haq#LSGvMI #Ambani pic.twitter.com/AoZ7tcoiLN
Karma will always hit you back, Naveen Ul haq and Gautam Gambhir.🤡
— Akshat (@AkshatOM10) May 25, 2023
Virat Kohli 's last IPL match score : 101
LSG total : 101.
Have those sweet mangoes 🥭 pic.twitter.com/kAzZsLTjBs
लखनऊ के हार के बाद RCB फैन्स केवल नवीन उल हक को ही ट्रोल नहीं कर रहे हैं बल्कि लखनऊ के मेंटर (Mentor) गौतम गंभीर को भी ट्रोल कर रहे हैं इन सब ट्रोल कारण है 1 मई को खेले गये मैच में विराट कोहली की नवीन उल हक के साथ-साथ गौतम गंभीर का जमकर बहस हो गई थी |
0 टिप्पणियाँ