आज का मैच MI vs LSG : आज का मैच मुंबई इंडियन्स और लखनऊ सुपर जायंटस के बीच खेला गया जिसमें MI ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और LSG के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखा | मुम्बई इंडियन्स केओपनिंग कुछ खास नहीं रहा लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज कैमरोन ग्रीन (Cameron Green) और सूर्या कुमार यादव ने पारी को संभाला ग्रीन ने 23 गेंद में 6 चौके और 1 छक्के के मदद से 41 रन का शानदार पारी खेली और उनके साथ दे रहे सूर्या कुमार यादव ने 20 गेंद में 2 चौके और 2 छक्कों के मदद से 33 रनों का योगदान दिया, इसके अलावा तिलक वर्मा 26 रन और नेहल वढेरा इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आकर 23 रन के पारी खेली | मुंबई इंडियन्स ने लखनऊ सुपर जायंटस के सामने 182 रन का स्कोर रखा |
LSG की गेंदबाजी का बात करें तो नवीन-उल-हक़ ने अपने स्पेल के 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट चटकाए वहीं यश ठाकुर ने अपने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके |
जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने आये LSG के बल्लेबाजों का आकाश मधवाल ने कमर तोड़ कर रख दिया, लखनऊ सुपर जायंटस के एक मात्र खिलाड़ी Marcus Stoinis ने ही 27 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के के मदद से 40 रनों का पारी खेली और रन आउट होकर पवेलियन लौट गये | इनके अलावा LSG का कोई भी खिलाड़ी आकाश मधवाल के सामने नहीं टिक पाए | LSG के सारे खिलाड़ी 16.3 ओवर में ही ऑल आउट होकर अपने खेमें में चले गये | LSG मात्र 101 रन ही बना पाए और 81 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही मुंबई इंडियन्स क्वालीफ़ायर 2 के लिए क्वालिफाइड हो गये | अकेले आकाश मधवाल ने लखनऊ सुपर जायंटस के आधे खिलाड़ी को चलता किया जो की काबिले तारीफ है | आकाश मधवाल ने 3.3 ओवर में मात्र 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए | अब सेमी-फाइनल में मुंबई इंडियन्स का मुकाबला गुजरात टाइटन्स के साथ कल शाम 7:30 बजे नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा | जो टीम जीतकर आते हैं वह टीमचेन्नई सुपर किंग्स के साथ फाइनल खेलेगा |
काइल मयेर्स, कुणाल पंड्या और दीपक हूड्डा सभी रहे फ्लॉप इस मैच में Quinton Dicock खूब खली कमी लखनऊ सुपर जायंटस को
एक नजर आकाश माधवल का अनसुनी कहानी
Akash Madhwal | |
---|---|
पुरा नाम | आकाश मधवाल |
उप नाम | आकाश |
जन्म की तारीख | 25 नवम्बर 1993 |
आकाश मधवाल उम्र | 29 वर्ष |
आकाश मधवाल हाइट्स | फुट में - 5'8" फीट |
जन्म स्थान | रुड़की, उत्तराखंड, भारत |
भूमिका | गेंदबाजी |
बॉलिंग स्टाइल | दाहिने हाथ मध्यम तेज |
बल्लेबाजी शैली | दाहिने हाथ के |
टीम | उतराखंड |
IPL टीम | मुंबई इंडियन्स |
आकाश मधवाल IPL कीमत | 20 लाख |
शैक्षणिक योग्यता | स्नातक |
आकाश मधवाल क्रिकेट कैरियर | Akash Madhwal Cricket Career
टी 20 क्रिकेट का शुरुआत
आकाश मधवाल आईपीएल कैरियर | Akash Madhwal IPL Career
अगर आकाश मधवाल का आईपीएल कैरियर का बात करें तो इन्हें पहलीबार मुंबई इंडियन्स (MI) ने आईपीएल 2023 में 20 लाख में अपने टीम शामिल किया लेकिन इन्हें शुरुआत में खेलने का मौका नहीं दिया गया | सूर्या कुमार के चोटिल होने के बाद इनको टीम में खेलने का अवसर प्राप्त हुआ |
3 मई 2023 को इन्हें पंजाब के खिलाफ खेलने का मौका मिला, जिसमें इन्होंने अपने स्पेल के 3 ओवर में 37 रन दिए और कोई विकेट हाशिल नहीं कर सकें |
फिर इनको 24 मई को खेले गये आईपीएल क्वालीफ़ायर मैच जो की लखनऊ सुपर जायंटस के विरुद्ध खेलने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें इन्होने कमाल ही कर दिया और LSG के बल्लेबाज उनके ball का सामना करने में सक्षम नहीं हो सके और मात्र 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए | देखते ही देखते लखनऊ टीम के आधे खिलाड़ी को डग आउट में भेज दिए और मुंबई इंडियन्स को 81 रनों से शानदार जीत दिलाई |
0 टिप्पणियाँ