Bihar Deled 2024 Apply : बिहार डीएलएड में कैसे करे आवेदन देखें पुरा प्रक्रिया


शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी के लिए खुशखबरी है क्यों कि बिहार बोर्ड ने Bihar DELED की सूचना जारी कर दिया है, शिक्षक बनने के लिए आपके पास डीएलएड (D.EL.ED) का डिग्री होना आवश्यक है, D.EL.ED करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटीफिकेशन  जारी कर चुके हैं | D.EL.ED में आवेदन कैसे करना है, इस आर्टिकल में पुरा प्रक्रिया बताया गया, इसे पुरा पढ़ें ताकि आपको फॉर्म भरने में किसी तरह की दिक्कत का सामना करना नहीं पड़े 

Bihar Deled 2024 Apply : बिहार डीएलएड में कैसे करे आवेदन देखें पुरा प्रक्रिया
फोटो - pexels 

     प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा ( डी. एल. एड. ) पाठ्यक्रम के सत्र 2024-26 में नामांकन हेतु D.EL.ED संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी 2024 से शुरू गया है | 

Bihar DElED 2024 प्रवेश परीक्षा नोटिफिकेशन

   बिहार के शिक्षा विभाग ने बिहार डीएलएड 2024 के सत्र 2024-26 में नामांकन हेतु नोटिफिकेशन जारी कर चुके हैं। बिहार के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी महाविद्यालयों में नामांकन के इच्छुक उम्मीदवारों का प्रवेश परीक्षा ली जाएगी, इस प्रवेश परीक्षा में अर्जित की गई अंक के आधार पर मेरिट बनेगा उसी को आधार बनाकर नामांकन ली जाएगी। इस लिए विभाग ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 4 दिसम्बर 2023 को ही शिक्षा विभाग ने लेटर जारी कर यह सूचित कर चुके हैं।

InformationDetails
Name of BoardBihar School Examination Board (BSEB)
Examination NameBihar D.EL.ED Entrance Exam
Article NameBihar DELED Entrance Exam 2024
Exam TypeOnline (CBT)
Apply Start Date10 January, 2024
Apply Last Date25 January, 2024
ModeOnline
Official Websitebiharboardonline.bihar.gov.in


Bihar DELED 2024: के क्वालिफिकेशन 

बिहार DElED में दाखिला के लिए न्यूनतम क्वालिफिकेशन 12वीं या इसके समकक्ष में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 
  • सभी जाति के लिए 12वीं या इसके समकक्ष में कम से कम 50% के साथ उत्तीर्ण हुए हों।
  • SC/ST के लिए कम से कम 45% के साथ उत्तीर्ण हुए हों।
  • बिहार के स्थाई निवासी हो।

Age Limit:आयु सीमा 

  • न्यूनतम आयु 1 जनवरी 2024 तक 17 वर्ष के हो।
  • अधिकतम आयु निर्धारित की गई है।

How to Apply Bihar DElED: आवेदन कैसे करें?

  • सर्व प्रथम आधिकारिक वेबसाइट deled.biharboard.com को खोलें ।
  • DElEd विकल्प पर क्लिक करें।
  • Register पर क्लिक करके आवश्यक डिटेल भर कर सबमिट करें।
  • प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
  • आवश्यक डिटेल भर कर सेव कर लें
  • जरूरी कागजात, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें ।
Bihar DElED 

Bihar DElED Entrance exam, Admit Card, Result, Admission-2024

बिहार डीएलएड में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित तिथि आवश्यक है इसे अवश्य नोट कर लें, लेकिन तिथि को विभाग द्वारा बदला भी जा सकता है। Read More Bihar Education Dep: बिहार शिक्षा विभाग ने उठाया सख्त कदम, शिक्षकों के ऊपर होगी कार्रवाई

EventsDates
D.El.Ed Official Notification Release DateDecember, 2023
Application Start Date10 January, 2024
Application Last Date25 January, 2024
Bihar DELED 2024 Admit CardTo be Announced
Bihar DELED Entrance Exam 2024 Date6 – 12 March 2024
Bihar DELED Answer Key 202420 to 25 March 2024
Bihar DELED Result Date 2024July, 2024
BSEB DELED Counselling Date 2024August, 2024

आवेदन शुल्क : Application Fee

 बिहार डीएलएड आवेदन शुल्क संरचना निम्न प्रकार से हैं:

CategoryApplication Fees
General/Unreserved/EBC/BC/OBCRs. 960/-
SC/ST/DivyangRs. 760/

बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा सिलेबस 

इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल होने के लिए आपको इन विषयों की तैयारी करनी पड़ती है जिसमें सामान्य हिन्दी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और रीजनिंग है। जिसमें आपको 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। 
  • 120 प्रश्न पूछे जाते हैं 120 अंक का है।
  • समय सीमा 150 मिनट का होगा।

SubjectNo. of QuestionsMarks
General Hindi/ Urdu2525
Mathematics2525
Science2020
Social Studies2020
General English2020
Logical & Analytical Reasoning1010
Total120120

अधिक जानकारी के आप इस वेबसाईट के साथ बने रहें,  बिहार डीएलएड और कोई भी नौकरी या सरकारी योजना से जुड़ी जो भी अपडेट होगी, आपको मिलता रहेगा। इस सूचना को भी साझा करें।

Latest Update





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ