PM Modi And Bill Gates: बिल गेट्स ने भारत की डिजिटल सरकार की, की तारीफ, पीएम मोदी ने एआई पर रखा, अपना नजरिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक के दौरान कहा कि भारत के अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है। पूरा देश डिजिटल क्रांति को अपना चुका है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कोरोनाकाल में भारत में कोविद एप के जरिए लोग ऑनलाइन ही वैक्सीनेशन के लिए बुकिंग करते थे, और खुद ही समय लेते थे।

PM Modi And Bill Gates

प्रधानमंत्री मोदी ने माइक्रोसॉफ़्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से अपने आवास पर मुलाकात की। दोनों के बीच इस बैठक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लेकर डिजिटल पेमेंट तक के मुद्दे पर बात की। चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने अपने सरकार की लखपति दीदी योजना से लेकर स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र तक में बदलाव से बिल गेट्स को अवगत कराया। इस दौरान गेट्स ने भारत की डिजिटल सरकार की तारीफ भी की। पीएम मोदी को इस क्रांति के लिए बधाई दी।

मोदी ने इस बैठक के दौरान कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है। पूरा देश डिजिटल क्रांति को अपना चुका है उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कोरोनाकाल में भारत में कोविन एप के जरिए लोग ऑनलाइन वैक्सीनेशन के लिए बुकिंग करते थे। और खुद ही समय लेते थे। इससे डिजिटल क्षेत्र ने कोरोना के समय में लोगों का काम आसान कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ