Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी को मौत को लेकर राजनैतिक गलियारे में खूब जमकर बहस हो रही है। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा कि आरोपों की उच्च-स्तरीय जांच की जानी जरूरी है। वहीं एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार की मौत को निंदनीय और अफसोस जनक बताया है। इसको लेकर बवाल हो रही है।
बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता और डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मेडिकल कॉलेज बांदा ने उसकी मौत की पुष्टि की है। पूरे यूपी में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। मऊ, गाजीपुर और बांदा जिला में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं अंसारी की मौत पर सियासी बवाल मच गया है। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कांग्रेस से लेकर एआईएमआईएम तक ने यूपी के पूर्व विधायक की मौत को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती, राजद के नेता तेजस्वी यादव और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार की मौत को निंदनीय अफसोस जनक बताया।
मामला क्या है?
एक समय मुख्तार अंसारी और योगी आदित्यनाथpic.twitter.com/9OIQvSCt6n
— Arvind Chotia (@arvindchotia) March 28, 2024
दरअसल, दो दिन पहले जब मुख्तार की हालत बिगड़ने पर उसे जेल से मेडिकल कॉलेज लाया गया था। तभी उसके भाई अफजाल और बेटे उमर अब्बास ने मौत किया शंका जताई थी। जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे। अफजाल ने तो यह तक कहा था कि उसके भाई को जेल में जहर दिया जा रहा है। 63 साल का अंसारी मऊ सदर से 5 बार विधायक रहा था। वहीं साल 2005 से उत्तर प्रदेश और पंजाब में सलाखों के पीछे था। उसके खिलाफ 60 से अधिक आपराधिक मामले लंबित थे।
उच्च स्तरीय जांच जरूरी: मायावती
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा, 'मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकाएं एवं गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उनके उच्च स्तरीय जांच जरूरी है, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सके। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक है, कुदरत उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।'
कानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा: पप्पू यादव
हाल ही में, कांग्रेस में शामिल हुए बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अंसारी की मौत को 'संस्थागत हत्या' करार दिया। और मामला में अदालत के निगरानी में जांच की मांग की। उन्होंने कहा, 'पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की संस्थानिक हत्या कानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है।'
तेजस्वी यादव ने जताया दुख
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अंसारी की मौत पर अशोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, यूपी के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत का दुखद समाचार मिला। हम भगवान से प्रार्थना करेंगे कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले, और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
उन्होंने आगे कहा गंभीरता से नहीं लिया मुख्तार के आरोपों को, जबकि कुछ दिन पहले उन्होंने शिकायत की थी, कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है। फिर भी इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। प्रथम दृष्टि है, यह उचित और मानवीय नहीं लगता है। संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे अजीब मामलों और घटनाओं का स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।
गाजीपुर के लोगों ने अपना बेटा खो दिया: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
वही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अंसारी के भाई द्वारा लगाए गए, आरोपों पर जोर दिया उन्होंने कहा, गाजीपुर के लोगों ने अपना पसंदीदा बेटा और भाई को दिया मुख्तार ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे, कि उन्हें जहर दिया गया है। इसके बावजूद सरकार ने उनके इलाज पर कोई ध्यान नहीं दिया। यह वाकई निंदनीय और अफसोसजनक है।
0 टिप्पणियाँ