Big Boss 17: मुनव्वर फारूकी को सपोर्ट करने उतरी आजमा फलाह, उसने कहा मुनव्वर को ब्लैकमेल कर रही है आयशा खान

Bigg Boss 17 & Azma Fallah: बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी के समर्थन में अब एक और हसीना आ खड़ी हुई है। लॉक-अप में स्टैंड-अप कॉमेडियन की को-कंटेस्टेंट रही आजमा फल्लाह इसके साथ ही आयशा खान को एक्सपोज कर दिया है।
Big Boss 17: मुनव्वर फारूकी को सपोर्ट करने उतरी आजमा फलाह, उसने कहा मुनव्वर को ब्लैकमेल कर रही है आयशा खान

  अगर इस हसीना की बात करें तो ये एक स्टैंड-अप कॉमेडियन है। फल्लाह ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि आयशा खान मुनव्वर फारूकी को ब्लैकमेल कर रही है। आजमा फलाह वीडियो जारी कर कहा कि बिग बॉस में मुनव्वर फारूकी को बुरी तरह ब्लैकमेल किया जा रहा है क्योंकि अब बिग बॉस भी सोच रहे होंगे कि हमने कौन सी नीच औरत को बिग बॉस के शो में डाल दिया। यह इस जैसी लड़की जिंदगी भर दिला लेती न नाच नाच के इतने बड़े शो में नहीं आ पाती। ठीक है इसको मिल गया एक सेलिब्रिटी बकरा उसने उसे बकरा बनाया शो में घूमने के लिए और अब यह पूरी स्टोरी बता रही है, कि से कौन में जमाने में इसका हुकअप हुआ होगा। मुझे किस तरीके से यूज किया गया, या क्या हुआ। यह एक लड़की होकर एक लड़की को बोल रही है। अब आप लोग ऐसा बोलिएगा लेकिन यह खुद बता रही है। आजम फलाह का यह वीडियो सोशल मीडिया में आते ही वायरल हो गया। Also Read :अमीर खान ने लिखा था खून से लव-लेटर, ऐसा क्या हुआ था जो कि रीना दत्त से 16 साल बाद टूटा था रिश्ता !!

Who is Azma Fallah? आजमा फलाह कौन है?

Azma Fallah एक स्टैंड-अप कॉमेडियन है। जो सोशल मीडिया में काफी जानी- मानी सेलिब्रेटी है। सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय रहती है। लॉक-अप के शो स्टैंड-अप कॉमेडियन के फाइनलिस्ट रही है  
 आजमा ने इस विडियो पोस्ट में कहा इसने खुद को बताया कि इसे किस तरह से युज किया गया। कुछ टाइम बात कौन से स्टाइल से युज किया गया ये वह भी बताने लगेगी। एक फैमिली शो है, और ये सभी चीज बंद होनी चाहिए। ऐसा कोई सेलिब्रेटी नहीं है, जिसका किसी के साथ हुकअप ना हुआ हो यह काफी नॉर्मल है। सभी लड़कियों को यह समझना चाहिए वह उसे वूमेनाइजर बता रही है। लेकिन मैं उसके साथ रही हूं मैं उसे जानती हूं। यह टाइप की लड़कियां जो खुद उसके पीछे पड़ती है क्योंकि मुनव्वर मशहूर है सभी को फेम चाहिए इसका मतलब यह नहीं कि वह एक बुरा लड़का है। Also Read : Prabhas New Movie: पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास का नया मूवी KALKI 2898 AD होने वाला है रिलीज

Latest Update







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ